December 25, 2024

झाड़ियों में मिला महिला का अधजला शव, पति समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज

शादी में बाधक बनी पांच साल की बेटी, मां ने कर डाली हत्या

Hisar/Alive News : हरियाणा के हिसार के अग्रोहा क्षेत्र के गांव कनोह की महिला सुमन का अधजला शव झाड़ियों में मिला। अग्रोहा पुलिस ने महिला के भाई के बयान पर मृतका के पति कुलदीप समेत चार नामजद के खिलाफ हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज किया है।

जींद जिले के गांव पेगा निवासी बलराम ने बताया कि उसकी बहन सुमन की शादी वर्ष 2005 में गांव कनोह निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। उसके जीजा ने उसकी बहन की गुमशुदगी की सूचना दी। इस पर वह कनोह गांव पहुंचा और रात को वहीं रुक गया। शुक्रवार सुबह उसे पता चला कि गांव के पास ही अधजली अवस्था में एक शव मिला है।

वह मौके पर गया तो शव उसकी बहन सुमन का मिला। पास में डीजल की कैनी पड़ी थी। बलराम ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसकी बहन की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया गया है। सुमन के तीन लड़के हैं।