May 2, 2024

ज्ञानदीप स्कूल के छात्रों ने एक-दूजे को दी ईद की मुबारकबाद

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी छात्रों ने एक-दूजे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और प्रेम और आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए एक-दूसरे के साथ रहने की कसमे खाई।

ईद कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन सावित्री देवी और वाईस प्रिंसीपल डिम्पल शर्मा ने कहा कि सभी धर्मा के लोग एक समान हैं और हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।

हिंदुओं के प्रसिद्ध त्योहार दीवाली, होली, जन्माष्टमी हैं, उसी प्रकार मुसलमान समुदाय के भी प्रसिद्ध त्योहार होते हैं। इसमें से एक को ईद अथवा ईदुज्जुहा (बकरीद) कहा जाता है। यह त्यौहार प्रेमभाव तथा भाईचारा बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।