November 25, 2024

आशा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव जयंती

Faridabad/Alive News: सेक्टर-22 संजय कॉलोनी स्थित आशा कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में लंगर लगाकर बच्चों सहित अध्यापकों ने प्रसाद ग्रहण किया।

आशा कॉन्वेंट स्कूल में गुरु पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान आशा कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसीपल राजेश मदान ने बच्चों को गुरु नानक के संदेश से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को बताया कि गुरु नानक सिख समुदाय के पहले गुरु थे। गुरु नानक जी को उनके अनुयायी बाबा नानक, नानकदेव और नानकशाह जैसे नामों से भी पुकारते हैं। गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की नींव रखी थी, इसलिए ये दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्‍व रखता है। इस दिन को सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं।