January 22, 2025

गुरमीत राम रहीम को सफेद दाढ़ी कर रही परेशान, मांगी रंगने की इजाजत

Chandigarh/Alive News: साध्वियों के यौनशोषण मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में 20 वर्ष की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का विवाद पीछा नहीं छोड़ते। गाहे-बगाहे विशेष सुविधाएं मांगते रहे गुरमीत राम रहीम(Gurmeet Ram Rahim) ने अब इच्छा जताई है कि उसे अपनी सफेद दाढ़ी को रंगने की इजाजत दी जाए, क्योंकि यह काफी परेशान कर रही है। पिछले दिनों जेल के दौरे पर आए हरियाणा मानवाधिकार आयोग(Haryana Human Rights Commission) के चेयरमैन के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया गया। हालांकि जेल प्रशासन ने उसे दाढ़ी रंगने की इजाजत नहीं दी ।

वहीं, खराब सेहत का हवाला देकर जेल से तीन-चार बार बाहर आ चुका गुरमीत सिंह इस जुगत में है कि उसे किसी तरह पैरोल मिल जाए। हालांकि पहले कभी खेती तो कभी बीमार मां की सेवा के लिए पैरोल मांगी, लेकिन उसकी दाल नहीं गल पाई। मंडलायुक्त ने हर बार स्थानीय स्तर पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अर्जी को खारिज कर दिया।