January 18, 2025

श्रीराम मॉडल स्कूल में अभिभावकों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर-21 स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में अभिभावकों के लिए मार्गदर्शन सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बीके मोहित गुप्ता रहे। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का खास ख्याल रखने और संस्कारी बनाने के लिए प्रेरित किया।

Oplus_131072

कार्यक्रम का संचालन जीव समिति के प्रमुख ऋषि पाल चौहान और श्रीराम सोसाइटी ऑफ रियल एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ. अमृत ज्योति ने किया। कार्यक्रम में सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के वरिष्ठ जगदीप ग्रोवर, अकादमी निदेशक मनीषा आनंद और सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

डॉ. बीके मोहित गुप्ता ने वर्तमान में माता-पिता के सामने आ रही चुनौतियों के बारे में बात की। माता-पिता को बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने और उनकी गतिविधियों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने की भी सलाह दी। डॉ. अमृत ज्योति ने कहा कि श्रीराम मॉडल स्कूल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक संस्कारों को भरना और उनके जीवन को ज्योतिर्मय बनाना है।