December 26, 2024

सातवें नवरात्रि पर हुई मां कालरात्रि की भव्य पूजा

Faridabad/Alive News: महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के सातवें दिन मां कालरात्रि की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रातकालीन आरती व हवन यज्ञ में माता के समक्ष पूजा अर्चना कर भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने हवन यज्ञ का शुभारंभ करवाया और भक्तों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर समाजसेवी विकास खत्री, राहुल मक्कड़, नेतराम, चन्दर, विनोद व रमेश ने मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और पूजा अर्चना में शामिल होकर मां कालरात्रि का आशीर्वाद लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों को माता रानी की चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर भाटिया ने भक्तों को मां कालरात्रि की महिमा से अवगत कराया।

मां दुर्गा की यह सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। नाम से ही जाहिर है कि इनका रूप भयानक है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है।