December 25, 2024

दावे और आपत्तियों के निपटान के लिए 13 जनवरी को आयोजित होगी ग्राम पंचायत

Palwal/Alive News : खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेणु लता ने बताया कि जिला के खंड हथीन के गांव खोकियाका, मलाई, मलोखडा, बाबूपुर हथीन, भीमसीका, ढकलपुर, धीरनकी, गढी विनोदा, आलूका, आलीमेव, नागलजाट, पहाडपुर, पावसर, पोंडरी, रनसीका, रूपनगर नाटोली, स्यारौली, स्वामीका के लाल डोरे के अंदर का ड्राफ्ट व नक्सा मालिकों के नाम सहित सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त हो गए हैं, जोकि सार्वजनिक स्थान चौपाल पर आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं।

जिस पर ग्राम पंचायत गांव स्तर की कमेटी द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थान इन पंचायतों में 12 जनवरी 2022 तक सुबह 11 बजे से सांय 2 बजे तक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्रामवासियों से गांव लाल डोरे के अंदर की प्रोपर्टी से संबंधित दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसके पश्चात 13 जनवरी 2022 को इन दावे व आपत्तियों के निपटान के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।