Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेत्रहीन संगठन हरियाणा राज्य शाखा के तत्वाधान में केवल प्रेम आंखों के अस्पताल उद्घाटन समारोह में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जबकि विषय विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा ने शिरकत की। डॉ. ऋषभ राज पटवा ट्रस्टी केवल प्रेम फाउंडेशन जोधपुर की विशेष उपस्थिति रही। महामहिम राज्यपाल ने दृष्टिबाधित छात्राओं को दी जाने वाली खाना बनाने, रसोई का रखरखाव करने सहित अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण भी किया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नेत्र बाधित बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वरोजगार, पुनस्थापना, खेलकूद क्रिकेट आदि में पारंगत किया जा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य से संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे आंखों के अस्पताल का उद्घाटन करने का अवसर मिला जहां से आम जनता का करीब-करीब निशुल्क इलाज किया जाना है।
इसके बाद नेब के नियमित अर्थ सहयोगी टोकाई इंपीरियल रबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट, एनएचपीसी इंडिया, वोयथ पेपर फैब्रिक इंडिया लिमिटेड, इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जैन तेरापंथ महिला मंडल, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोटरी क्लब मिडटाउन, महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसायटी, वमानी ओवरसीज एवं चमन लाल, उषा चितकारा आदि को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।