December 24, 2024

सरकार का नारा और विकास का वादा दोनों झूठा: विधायक

Faridabad/Alive News: विधानससभा सत्र के दूसरे दिन विधायक नीरज शर्मा ने गौछि ड्रेन जो तीन विधानसभाओ को जोड़ती है। इस डैन का पानी फसलो के काम आता है लेकिन इस डैन का पानी गंदा होने के कारण फसल खराब हो रहे है और तरह तरह की बीमारी फेल रही है।

गांव पाली से भाकंरी तक जो टोल रोड है। वहां जगह जगह गड्ढे है। लोगो को टोल देने पर भी सुविधा नही मिल रही है। सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास लेकिन एनआईटी में कोई विकास नहीं हुआ है। विधायक नीरज शर्मा ने प्रश्न संख्या 17 लगाई जिसमें उन्होंने पूछा था कि मेरी विधानसभा को 2.5 वर्षो में कितनी राशि दी और हरियाणा में कितनी दी, जिसपर मुझे जवाब मिला की हरियाणा में 146.35 करोड की राशि जारी की गई और मेरी विधानसभा में एक रूपया भी नही दिया गया है यह कैसा सबका साथ सबका विकास।

नगर निगम फरीदाबाद में 200 करोड रुपए के घोटाले पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार विजिलेंस के पैर ना बांधे। 5 अगस्त 2020 से जिस ठेकेदार की जांच चल रही है उसी को 31 करोड रू की पेमेंट कर दी गई, इसको भी जांच में सम्मिलित किया जाएं।

इसके अलावा नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में नितिन गडकारी के आदेशो की सही से पालना नही की जा रही है। 60 के दायरें में तीन टोल फरीदाबाद शाहरो वासियों से वसूले जा रहे है। पूरा हरियाणा गर्मियों में बिजली की समस्या से जूझता रहा। इस पर विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से कहा अडानी के साथ जो एग्रीमेंट हुआ है, उसमें कोई रियायत नहीं बरती जाएं। फार्मेसी घोटाले पर विधायक नीरज शर्मा ने बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपना पत्र लिखा है उसकी पालना कीजिए।