May 5, 2024

असम की तरह एनएचएम कर्मचारियों को सरकार प्रदान करे सेवा सुरक्षा

Palwal/Alive News: एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई पलवल के मार्फत अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों ने मांग पत्र में लिखा कि एनएचएम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को असम सरकार की भांति सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए। सेवा नियम में वेतन विसंगति सहित आवश्यक संशोधन किए जाएं।

सभी एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेश मेडिकल सुविधा दी जाए।एक मुस्त वेतन दिया जाए। हड़ताल के दौरान काटी गई सैलरी को सभी संगठनों की भांति ड्यूटी पीरियड मानते हुए वेतन जारी किया जाए। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों नरबीर डागर जिला प्रधान , राजेश सेहजवाल जिला सचिव, मल्लिका भटेजा, सतपाल डागर, अनीता सोरोत, नेमसिंह, नेपाल डागर, मधु चौधरी, उर्मिला, स्वाति, गोपाल, पवन, जितेंद्र, शैलेंद्र,महेश, अन्नू, सतबीर, जगत सहित सभी एनएचएम कर्मचारि मुख्य रूप से मौजूद रहे।