December 24, 2024

कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

New Delhi/Alive News: सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग अकसर बेताब रहते हैं । ऐसे में यह खबर आपके बेहद काम आने वाली है।जानकारी के लिए आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कार्यालय, गुरुग्राम ने क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।

इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। उम्मीदवार 22 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एडहॉक आधारित है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास डिग्री के साथ एक विषय के रूप में हिंदी के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कक्षा 10वीं तक हिंदी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख, समय और स्थान बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जाएगा