December 24, 2024

बागवानी किसानों के लिए पॉली और नेट हाऊस लगाने का सुनहरा अवसर

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि बागवानी किसान पॉली हाऊस एवं नेट हाऊस लगाने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाये। बागवानी विभाग द्वारा किसानों के संरक्षित खेती में रूझान को देखते हुए संरक्षित ढांचा निर्माण के लिए एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी कर दी गई है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा है कि किसान पॉली हाऊस व नेट हाऊस लगाने के लिए 28 फरवरी तक http://polynet.hortharyana.gov.in पर अपना आवेदन करें। सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके। पूर्व में आवेदन कर चुके आवेदकों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

अगर ऐसे आवेदकों द्वारा दोबारा आवेदन किया जाता है तो उनके पूर्व के आवेदक को निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदक का चयन दस्तावेज पूर्ण होने के उपरांत वरिष्ठïता के आधार एवं अन्य निर्धारित नियमानुसार किया जायेगा। किसान इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी या उद्यान विभाग के मुख्यालय के दूरभाष 0172-2582322 पर सम्पर्क कर सकते है।