November 16, 2024

पलवल में बनाई गई गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की सबसे बड़ी पेंटिंग

Palwal/Alive News: ओलंपिक गेम्स में राष्ट्र का नाम रोशन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा ने जहां पूरी दुनिया में भारत का झंडा मजबूती से लहराया वही पलवल जिले में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट यूनिस खान व उनकी टीम द्वारा पलवल के रेलवे स्टेशन के समीप 180 फीट की नीरज चोपड़ा की एक पेंटिंग बनाई है।

इस पेंटिंग का उद्घाटन सोमवार को जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स पलवल के इंस्पेक्टर बलवान सिंह व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावनाओं को बढ़ाने के लिए व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यूनिस खान और उनकी टीम वीरपाल चेतन कृष्णा अनुज ओम कुमार द्वारा यह पेंटिंग बनाई गई है।

इस पेंटिंग के जरिए लोगों को खेल के प्रति एक सार्थक मैसेज जाएगा जिससे युवा खेलों के प्रति अपना समर्पण दर्ज करेंगे और जिस तरीके से नीरज चोपड़ा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं उसी तरीके से आने वाले समय में पलवल के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

वही इस मौके पर आर्टिस्ट यूनुस खान ने पेंटिंग को लेकर जानकारी देते हुए बताया की यह पेंटिंग युवाओं को खेलों के प्रति अपनी भावनाएं बढ़ाने और खेलों के प्रति अपना समर्पण दर्ज करने के लिए बनाई गई है ।जिस तरीके से कड़ी मेहनत करके नीरज चोपड़ा ने देश को स्वर्ण पदक दिलाया है उसी कड़ी में पलवल के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करके देश को स्वर्ण पदक दिलाएं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स पलवल के थाना प्रभारी बलवान सिंह ने यूनुस खान व उनकी टीम को ढेर सारी बधाइयां दी और उनकी इस शानदार पेंटिंग के लिए उनका हौसला बढ़ाया।

दरअसल अभी तक पूरे हरियाणा में नीरज चोपड़ा की इससे बड़ी पेंटिंग नहीं बनाई गई है यह पेंटिंग पूरे हरियाणा में सबसे बड़ी पेंटिंग है जिसे आर्टिस्ट यूनिस खान व उनकी टीम द्वारा करें 48 घंटे में पूरा कर लिया गया यह पेंटिंग 180 फीट की है इस पेंटिंग को इतना बड़ा बड़ा रूप इसलिए दिया गया क्योंकि आने जाने वाले लोगों को यह पेंटिंग स्पष्ट तौर पर दिखाई दे और इस पेंटिंग द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से जो संदेश दीया जाना है वह भी लोगों तक आसानी से पहुंच सके आर्टिस्ट यूनिस खान ने बताया कि पलवल को सुंदर बनाने और सार्थक मैसेज देने के लिए पूरे शहर में लगभग 50 पेंटिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।