January 23, 2025

राजकीय कन्या विद्यालय के छात्राओं को महिला विरूद्ध अपराधों के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News : आज सीनियर सिटीजन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तिगांव पहुंचकर विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करके महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस सभी छात्राओं को भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, साइबर, यातायात नियमों, नैतिक मूल्यों तथा गुड व बेड टच के प्रति जागरुक करने का काम कर रही है। इसी क्रम में आज पुलिस टीम में शामिल आज फरीदाबाद पुलिस की तरफ से इंस्पेक्टर सविता उप निरीक्षक रामकुमार साइबर थाना बल्लभगढ़ से उप निरीक्षक बाबूराम तथा दुर्गा शक्ति की टीम छात्राओं को सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए तिगांव पहुंची।

इंस्पेक्टर सुनीता ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि विद्यार्थी इस सामाजिक जीवन में अपने आसपास दहेज प्रथा को देखते हैं। बड़े होकर इसी को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होता कि दहेज लेना कानूनन अपराध है। इसलिए सभी विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य में दहेज प्रथा के विरुद्ध खड़े हों तथा समाज में दहेज की कुप्रथा को खत्म करने में अपना अहम योगदान दें।