January 21, 2025

रहस्यमयी परिस्थिति में लड़की लापता

Palwal/Alive News: शहर थाना क्षेत्र से एक लड़की रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गई। लड़की की मां ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी हरबीर के अनुसार एक पीड़िता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि बेटी गत 13 अप्रैल की शाम 4 बजे बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। पीड़िता ने अपनी बेटी को काफी तलाश किया तो पता चला कि उसे पलवल निवासी अख्तर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।