December 24, 2024

जल्दी अमीर बनने के लालच में बेचने लगा गांजा, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास निवासी सरूरपुर के रूप में हुई है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 820 ग्राम गांजा बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 820 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सरूरपुर आटो रिक्शा स्टैंड से आने जाने वाले अनजान व्यक्ति से 6000 में खरीद कर लाया था। आरोपी ने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर गांजा बेचने का काम करने लगा था। आरोपी पर पूर्व में 5 मामले अवैध शराब बेचने के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्यवाही की गई है।