December 23, 2024

न्यू लाईट स्कूल में सामान्य और मनोविज्ञान चेकअप शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : सारन रोड़ जवाहर कॉलोनी स्थित न्यू लाईट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में हेल्प एज ऑफ इंडिया संस्था के सहयोग से बुजुर्गों के लिए सामान्य चैकअप व मनोविज्ञान परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. समीक्षा व डॉ. राजेश द्वारा 117 मरीजों का जांच किया गया और मरीजों को दवाई भी वितरित की गयी।

इस अवसर पर न्यू लाईट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन राजीव बत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ- साथ व्यक्ति के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच एवं जरूरी एहतियात बरतने से ही हम इस संकट के समय से बाहर निकल सकते है।

वहीं शिव पार्क के प्रधान सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों को संदेह, भय, असहायता, तनाव, परेशानी, घबराहट जैसी भावनाओं से बाहर निकालने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन राजीव बत्रा, शिव पार्क के प्रधान सुभाष शर्मा और हेल्प एज ऑफ इंडिया के कॉर्डिनेटर अमन मौजूद रहें।