January 12, 2025

यूट्यूब पर गेल और ब्रावो हिंदी इंग्लिश सांग पर मचा रहे धूम

चेन्नईः वेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी और गायक ड्वेन ब्रावो का कहना है कि उनके गाने ‘चैम्पियन’ में अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय संगीत का एक अनूठा मेल है. यूट्यूब पर शुक्रवार को रिलीज हुए ‘स्कोर कंडोम’ के इस गीत को तीन दिन में दो लाख से ज्यादा बार देखा डा चुका है.

इसमें ब्रावो अपनी वेस्टइंडीज टीम के साथ खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ नजर आ रहे हैं.

video देखने  के  लिए क्लिक  करे 

गेल और ब्रावो ‘स्कोर चैम्पियन सिरीज’ के ब्रैंड एम्बेसडर हैं. शुक्रवार को रिलीज हुए इसके गीत में भारत और अंग्रेजी बोल का मिश्रण है.

ब्रावो ने अपने एक बयान में कहा, “जिस तरह से इस गीत का निर्माण हुआ है, मैं उससे काफी खुश हूं. यह वीडियो नया है और इसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय संगीत का अनूठा मेल है.”

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, “क्रिस और मैंने इस गीत के निर्माण के दौरान ‘स्कोर’ और उसकी टीम के साथ काफी मजे किए. यह गाना काफी अच्छा और देसी है.”