May 17, 2024

11 नवम्बर को पाल-बघेल सभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

Faridabad/Alive News : पाल-बघेल सभा फरीदाबाद द्वारा तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 11 नवम्बर 2016 शुक्रवार (देवोत्थान एकादशी) को एनआईटी के नगर निगम सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला हुआ कि इस बार पाल बघेल समाज द्वारा 51 जोड़ो को भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सूत्र में बांधा जाएगा।

यह जानकारी पाल बघेल सभा के प्रधान मास्टर पूरन सिंह बघेल ने दी। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा पिछले दो वर्षो से आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया जा रहा है। जिसमें पिछले वर्ष 45 नव विवाहित जोड़ों को विवाह सूत्र में बांधा गया। इस बार पाल बघेल सभा ने 51 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराने का फैसला किया है। जिसको लेकर स्वजातिय रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूरन सिंह बघेल ने कहा कि समाज के सभी लोगों की मदद से यह तीसरा विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे समाज में फैली दहेज प्रथा समाप्त हो रही है और हर पिता की अपनी बेटी की शादी की चिंता भी खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर सभा के महासचिव सोहन लाल चन्देल, कोषाध्यक्ष आर.सी.पाल, उपाध्यक्ष महेन्द्र बघेल एडवोकेट, कानूनी सलाहकार नरेन्द्र पाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।