November 23, 2024

संजय कॉलोनी की गलियों में पसरी गंदगी, लोग परेशान

Faridabad/Alive News: इकोग्रीन की गाड़ी रोजाना संजय कॉलोनी की गलियों में न पहुंचने की वजह से लोगों ने मजबूर होकर गली नंबर 40 के कोने पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 2 की गली नंबर 40 के कोने पर लोगों द्वारा कूड़ा डालने से खत्ता बनगया है। इस कूड़े का समय पर उठान न होने की वजह से यहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध की वजह से भारी परेशानी हो रही है।

दरअसल, कॉलोनी में कूड़ा उठाने के लिए आने वाली इकोग्रीन की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच रही है। जिसकी वजह से गली नंबर 40 के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने घर से निकलने वाले कूड़े को प्रिया कन्फेक्शनरी के सामने फेंक जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कॉलोनी में रहने वाले कुछ परिवार कूड़ा इकोग्रीन में ना डालकर इस गली के कोने पर फेंक जाते हैं। जिसकी वजह से इस चौराहे ने इस चौराहे ने कूड़े के खत्ते का रूप धारण कर लिया है।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का

मेरी यही सामने सालों की दुकान है और इस पूरे की वजह से मेरा कम आधा हो गया है । लोगों को इकोग्रीन का पैसा ना देना पड़े इसकी वजह से अपने घरों का कूड़ा यहां फेंक कर चले जाते हैं। आवारा मवेशी इसमें मुंह मार कर पूरी सड़क पर फैला देते हैं। जिसकी वजह से आसपास के दुकानदार और यहां रहने वाले लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस पर नगर निगम को कार्यवाही करनी चाहिए।