January 23, 2025

आइडियल स्कूल में गणेश बप्पा की शोभा यात्रा निकाल किया मूर्ति विसर्जन

Faridabad/Alive News: रोशन नगर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को विघ्नहर्ता की मूर्ति की धूमधाम से पूजा अर्चना की और उसके बाद भव्य विसर्जन किया गया। गणेश बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने से पहले स्कूल के डायरेक्टर राकेश भड़ाना और अध्यापक-अध्यापिका ने पूजा की और स्कूल परिसर में शोभा यात्रा निकालकर मूर्ति का विसर्जन किया।

इस अवसर पर राकेश भड़ाना ने कहा कि गणेश चतुर्थी से ही स्कूल में गणपति जी विराजमान किए गए थे। तब से मूर्ति विसर्जन तक भक्त इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही थी। गणपति जी विघ्नहर्ता होने के साथ-साथ ज्ञान और बुद्धि के देवता है।

स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका ने ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन, गुलाल के साथ धूमधाम से गणपति बप्पा के जयघोष के साथ मूर्ति विसर्जन की। सभी अध्यापकों ने बप्पा की आरती की और उन्हें भावुक मन से विदाई दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।