March 31, 2025

एफएमएस में गांधी व शास्त्री जयंती समारोह

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल किड्स विंग में गांधी एवम शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा आयोजित की गई। बच्चों ने इस अवसर पर इन महान नेताओं तथा उनकी सिखाई गई बातों का स्मरण किया।

कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने महात्मा गाँधी के सत्य और अहिंसा की सीख के बारे में बताया व उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सहयोग की भी चर्चा की।

इस अवसर पर इन महान नेताओ के जीवन पर आधारित एक प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य द्वारा की गई। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी व आशीर्वचन कहे।