January 22, 2025

फुकरे 3 में आएगा दिल्ली वाला फील, इंटरव्यू के दौरान वरुण ने साझा किया अपना अनुभव

Enntertainment/Alive News: सिनेमा घरो में फुकरे 3 मूवी ने अपनी दस्तक दे दी है। वहीं लोग भी इस मूवी को बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ऑडिशन से काम जरूर मिलता है वहीं वरुण शर्मा भी अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहते हैं कि इंडस्ट्री बहुत वेलकमिंग है और मनजोत उर्फ़ लाली का कहना है कि खुशी तब होती है जब लोग किरदारों के नाम से आपको बुलाते हैं।

बता दें कि फुकरे की पहली और दूसरी सीरीज को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फुकरे रिटर्न लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आयी थी कि तीसरे भाग के लिए एक्सपप्रेक्टेशन्स लाजमी है। वरुण का कहना है कि फिल्म के तीसरे भाग में भी दर्शक लाफ्टर और मजा चाहते हैं। जैसा उन्होंने फुकरे की फ्रेंचाइजी में हमेशा देखा है ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म के तीसरे भाग में भी वही किरदार हैं और दिल्ली का फील है। एक नए गॉड के गिफ्ट के जरिए उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं- ये भी बहुत रोमांचक तरीके से दिखाया है।

‘फुकरे’ ने कॉमेडी की राइटिंग बदल दी

फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए बदलाव के बारे में वरुण शर्मा ने अपना फिल्मी सफर का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत वेलकमिंग लोग हैं। अगर आप काम में अच्छे हैं, टैलेंटेड हैं , फोकस्ड हैं और शिद्दत से काम करते हैं, तो आपकी यहां हमेशा जगह है।’

आगे पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘कैसे इस फिल्म ने पूरी इंडस्ट्री की राइटिंग बदल दी। फिर उसी प्रोडक्शन हाउस से आई ‘फुकरे’ ने कॉमेडी की राइटिंग बदल दी।

ऋचा चड्ढा को है ऑडिशन पर भरोसा

ऋचा चड्ढा ने अपने फिल्मी सफर की जर्नी शेयर करते हुए कहा, ‘ऑडिशन से आए हैं हम लोग। अब तक सफर अच्छा रहा है। इसमें बहुत सारी फिल्में , नाटक, गलतियां और खुशियां रहीं है। अगर आप टैलेंटेड हैं, प्रोफेशनल हैं, काम अच्छे से करते हैं, समय से आते हैं, लोगों से तमीज से बात करते हैं तो कोई आपको रोक नहीं सकता।’

बहुत अच्छा लगता है जब लोग ‘लाली’ के नाम से चिल्लाते हैं

मनजोत सिंह जो कि अपने ‘लाली’ के किरदार से पॉपुलर हुए, उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लगता है जब लाइफ में जो सोचा नहीं वो चीजें मिल जाती हैं। काफी खुशी होती है जब ऑडियंस का प्यार मिलता है।

मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि ‘फुकरे’ मेरी लाइफ में आई। कितना अच्छा लगता है जब मैं अपने कैरेक्टर ‘लाली’ के नाम से जाना जाता हूं। लोग पीछे से चिल्लाते हैं ‘लाली भाई, एक फोटो हो जाए।’