January 23, 2025

इस सप्ताह से यात्रियों को इन ट्रनों में मिलेगी यह सुविधा, पढ़िए खबर में

Lucknow/Alive News : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुजफ्फरपुर-देहरादून में इस सप्ताह से यात्रियों को बेडरोल (कंबल, चादर, तकिया, तौलिया) मिलेगा। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे की सभी 54 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी। कोरोना के चलते बेडरोल पर रोक लगी थी, लेकिन इस वर्ष अप्रैल से धीरे-धीरे सुविधा बहाल की गई है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक तीन सितंबर से 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर और पांच सितंबर से 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून में बेडरोल मिलने लगेगा। अब लखनऊ मंडल की 36 जोड़ी, वाराणसी मंडल की 13 जोड़ी एवं इज्जतनगर मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल दिया जाने लगा है।

वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल की सभी ट्रेनों में पहले से ही बेडरोज की आपूर्ति की जा रही है। लखनऊ मंडल में 28 अगस्त से 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस-गोरखपुर, 12535/12536 लखनऊ जं.-रायपुर-लखनऊ जं. गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 12593/12594 लखनऊ जं.-भोपाल-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस में सुविधा शुरू की गई है।

गोरखपुर होकर चलने वाली मुजफ्फरपुर-देहरादून में भी इस सप्ताह से यात्रियों को बेडरोल (कंबल, चादर, तकिया, तौलिया) मिलेगा। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे की सभी 54 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी।