January 23, 2025

मात्र चार हजार रूपये के लिए ले ली दोस्त ने दोस्त की जान

सांकेतिक तस्वीर

Faridabad/Alive News: शनिवार सुबह दोस्त के घर अपने उधार के पैसे लेने गये 20 वर्षीय अविनाश उर्फ बंटी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजू निवासी इंदिरा कॉलोनी के रूप में हुई है।

मृतक के भाई सुभाष की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई। मृतक अविनाश पहले मसाले बेचने का काम करता था परंतु ज्यादा कमाई ना होने की वजह से बाद में वह एस्कॉर्ट कंपनी में ठेकेदारी पर नौकरी करने लगा। आरोपी राजू मजदूरी करता था।

पुलिस थाना सेक्टर 8 में मृतक के भाई सुभाष ने दी अपनी शिकायत में बताया कि अविनाश ने आरोपी राजू से मसाले के करीब 4000 रुपए लेने थे परंतु बार-बार कहने के पश्चात भी आरोपी उसे पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए दोनों भाई आरोपी से पैसे लेने के लिए गए थे। पैसे मांगने पर उनमें झगड़ा हो गया जिसके पश्चात वह एक दूसरे को लात घुसा मारने लगे। दोनों लड़ते लड़ते लड़ते बाहर गली में आ गए जहां राजू ने अविनाश पर चाकू से कई वार किए जिसकी वजह से अविनाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।