May 21, 2024

सिद्धदाता आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से विशाल निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अस्पताल की टीम के साथ किया।

इसके साथ साथ हम अपने होने का भी अर्थ समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही भगवान का नाम ले सकता है, सेवा कर सकता है और पुण्य कमा सकता है। एक बीमार व्यक्ति यह सब करने में समर्थ नहीं होता है। गुरुजी ने कहा कि एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आज आश्रम में चिकित्सा जांच शिविर लगाकर पुण्य अर्जन का काम किया गया है।

हम उनके कल्याण के लिए कामना करते हैं।आज के शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, हृदय आदि रोगों के विशेषज्ञों ने लोगों की निशुल्क जांच कर उपचार बताया। वहीं लोगों केबीपी, सुगर, बीएमडी की भी जांच की गई। शिविर का आदर्श वाक्य आप भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं और स्वस्थ जीवन पाएं रखा गया था। जिसका सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।

इस अवसर पर एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर योगेन्द्र नाथ अवधिया, हैड सेल्स एंड मार्केटिंग ताबिश जमशेद, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष लेप्रोस्कॉपिक एवं बेरियाटिक सर्जरी डॉ बीडी पाठक, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष इंटरनल मेडिसिन डॉ राजेश कुमार बुद्धिराजा, डायरेक्टर विभागाध्यक्ष गायनेकॉलोजिस्ट डॉ नीति कौतिश, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित मदान, जनरल फिजिशियन डॉ प्रवीण, ऑर्थोपैडिक डॉ एहमद, ईएनटी डॉ दृष्टि नागपाल, ऑप्टोमैट्रिस्ट दिव्या, अंकुर खाटियान, रंजीत प्रधान, आलोक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।