January 23, 2025

पाल स्कूल में लगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

Faridabad/Alive News : गोंछी सेक्टर-55 स्थित पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में एशियन अस्पताल के सहयोग से हर्निया और पाइल्स जांच के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में स्कूल के आस पास के लोग भारी संख्या में पहुंचे और हर्निया, पाइल्स का निशुल्क टेस्ट करवाया।

इस कैंप को लेकर एशियन अस्पताल के एसओडी डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि हर्निया एक बहुत ही आम समस्या है। लोगों को हर्निया मांसपेशियों की कमजोरी और तनाव के संयोग के कारण होता हैं। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है। हर्निया के इलाज की जरुरत है या नहीं यह आपके हर्निया के आकर और लक्षणों पर निर्भर करता है।

इसके अलावा एशियन अस्पताल के डॉ. एस एन शर्मा ने बताया कि पाइल्स (बवासीर) एक ऐसी बीमारी है। जिसमें एनस (गुर्दे) के अंदर और बाहरी हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुर्दे के अंदरूनी हिस्से में कुछ मस्से बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है। जिन्हें दवाओं से भी ठीक किया जा सकता है। सर्जरी की जरूरत नहीं होती।

पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चैयरमेन रमेश पाल ने कहा कि लोगों के लिए अस्पतालों में जाकर जांच करवाना काफी महंगा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पाल स्कूल परिसर में निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया है, ताकि लोग यहां आकर फ्री में जांच करवा सकें।