January 22, 2025

आईपीसी जीवन ज्योति धाम के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Faridabad/ Alive News: हॉस्पीटल मिनिस्ट्रीस इन्डिया के सहयोग से आई.पी.सी. जीवन ज्योति धाम फरीदाबाद के द्वारा सेक्टर-62, फरीदाबाद में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कीया गया। शिविर में 200 से अधिक महिलाओं , पुरूषों व बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थय जांच व दवाईयां वितरित की गई।


आईपीसी जीवन ज्योति चर्च के पादरी लाजर रंजीत सेन ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस तरह के शिविरो का आयोजन करता रहता है।पादरी ने कहा कि अस्पताल का मुख्य ध्येय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहना है। क्योकि अगर स्वास्थ्य ही खराब रहेगा तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं समय समय पर चैकअप आदि कराना चाहिए, ताकि बीमारी का समय से पहले पता चल सके और वह अपने स्वास्थ्य को तंदुरूस्त रख पाये।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सचिव फकरुदीन शाह, वार्ड नम्वर 40 की पार्षद बहन सविता तंवर , भाजपा नेता राकेश गुर्जर, आर.डब्लयू.ए. के प्रधान व पदाधिकारीगण, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।