February 25, 2025

दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए जाएंगे निशुल्क सहायक उपकरण

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जिला के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजन किया जा रहा है।

आज मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनहेड़ा खुर्द और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में जांच माप शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविर में कुल 27 दिव्यांगजन एवं 86 वरिष्ठ नागरिकों ने सहायक उपकरणों के लिए जांच और माप करके पंजीकरण किया गया है।

इन शिविर में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण तथा दिव्यांगजन को उनकी जरूरत अनुसार हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैशाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन समान उपलब्ध कराया जाएगा। 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी कलां, 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्ला, 29 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौज में शिविर लगाया जाएगा