Faridabad/Alive News: पानी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़े के कारण एक हत्या के मामले में चौथा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
5 अक्टूबर को पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में दीपक निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पानी को लेकर रामसागर पक्ष के साथ झगडा हुआ था। झगडे में उसके पिता लक्ष्मण को चोटें लगी तथा लगी चोटों के कारण शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसपर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राजकुमार वासी गांव पटपरिया जिला मोतिहारी बिहार हाल नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि माह अक्टूबर में नीतिन के साथ पानी को लेकर झगडा हो गया था। झगडे के दौरान नीतिन के परिवार वाले भी आ गए थे जो झगडे में नीतिन के पिता लक्ष्मण को चोट लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए से भागा हुआ था। आरोपी पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
मामले में आरोपी अर्जुन, राम सागर व राकेश उर्फ गोलू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।