May 19, 2024

इग्नू में अगले साल से होगी चार नए मास्टर प्रोग्राम की शुरुआत , पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: इग्नू में अगले साल से चार नए मास्टर प्रोग्राम की शुरुआत की जायेगी। जिसमे कि एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री, एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी और एमएससी केमिस्ट्री प्रोग्राम शुरू होंगे। बता दें कि यह प्रोग्राम अंग्रेजी माध्यम से शुरू किया जायेगा।साथ ही इस प्रोगैम में किसी भी आयुवर्ग के उम्मीदवार अपना दाखिला करा सकते हैं

मिली जानकारी के मुताबिक दाखिले के लिए दिसंबर माह में ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल के बाद प्रोग्राम कमेटी ने भी इन चारों मास्टर प्रोग्राम को जनवरी 2024 सत्र से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसी के तहत दिसंबर के पहले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सभी कोर्स को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अपलोड होने के बाद भर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अपना पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

दो वर्षीय मास्टर ऑफ बॉयोकेमिस्ट्री (एमएससीबीसीएच) प्रोग्राम को अधिकतम चार साल में पूरा किया जा सकता है। प्रतिवर्ष 36,200 रुपये फीस और 80 क्रेडिट होंगे। जिन छात्रों ने स्नातक प्रोग्राम में नॉन बॉयोलाजी विषय की पढ़ाई की होगी, वे भी आवेदन पत्र भर सकते हैं, लेकिन 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बाॅयोलॉजी विषय में पढ़ाई की होनी जरूरी है। बीएससी फार्मेसी, बीटेक-बाॅयोटेक , मेडिकल और यूजी में केमिस्ट्री विषय में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी दाखिले के लिए योग्य रहेंगे। देशभर के बायोकेमिस्ट्री विशेषज्ञों ने इसका पाठ्यक्रम तैयार किया है। छात्रों को सेल्फ लर्निंग के साथ इग्नू के ई-ज्ञानकोश चैनल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई का मौका भी मिलेगा। इस कोर्स को शुरू करने का मकसद इस क्षेत्रों के विशेषज्ञों और इंडस्ट्री में मांग और सप्लाई की दूरी को समाप्त करना है।

एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री में केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स, बीएससी पासआउट दाखिला ले सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम के इस कोर्स 80 क्रेडिट और 23,300 रुपये सालाना फीस लगेगी। इस कोर्स का मकसद केमिस्ट्री और एनालिटिकल विषय के विशेषज्ञों की इस क्षेत्र में कमी को दूर करना है। एमएससी केमिस्ट्री 80 क्रेडिट का होगा, जिसमें हर सेमेस्टर 20 क्रेडिट लेने होंगे। सालाना 20, 200 रुपये फीस लगेगी। बीएससी पासआउट इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

एमएससी जूलॉजी के बाद उम्मीदवार रिसर्च और शिक्षण में अपना भविष्य बना सकता है। 80 क्रेडिट के इस कोर्स की फीस 14,200 रुपये सालाना होगा। सिलेबस लिखित और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से मिलेगा। चौथे सेमेस्टर में छात्रों को इस क्षेत्र में रिसर्च का मौका मुहैया करवाया जाएगा।बीएससी ऑनर्स इन जूलॉजी, बीएससी में एक विषय जूलॉजी की पढ़ाई वाले छात्र आवेदन के योग्य होंगे।