Faridabad/Alive News: 13 अप्रैल की रात को पुलिस थाना सेक्टर- 31 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा एसीई गाडी में 4 गाय भर रखी हैं, जब पुलिस ने पशु से संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो कोई कागजात पेश नही किया गया। गाड़ी में क्षमता से अधिक गायें भर रखी थी। जिस पर थाना सेक्टर- 31 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया तथा सभी गायों को मुक्त कराकर गौशाला भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महताब वासी गांव हैयात नगर, उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल प्रेम नगर, दिल्ली व शिवम वासी गांव साहिपुर, आगरा हाल अमन विहार, दिल्ली को मौका से गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मेरठ से आवारा गायों को गाड़ी में भरवाकर सोहना लेकर जा रहे थे। आरोपी महताब गाडी ड्राइवर वहीं शिवम हैल्पर है। इनके द्वारा पहले भी ऐसे ही गायों की सप्लाई की गई थी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गाड़ी को कब्जा में ले लिया गया है तथा दोनों आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया।