April 21, 2025

हरियाणा सिख गुरुद्वारा के संस्थापक आम आदमी पार्टी में शामिल

Faridabad/Alive News : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के जन्मदाता दीदार सिंह नलवी एवं बलदेव सिंह कल्याण एडवोकेट ने केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें सदस्यता पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी डा. सुशील ने दिलाई। वह आज कुरूक्षेत्र और अंबाला के दौरे पर थे।

डा. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अगले माह होने वाले निगम और परिषद के चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने चिन्ह झाडू के चुनाव के साथ मैदान पर उतरेगी। इस दौरान प्रदेश के पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, सहित काफी संख्या में महिलाएं भी पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान कुरूक्षेत्र बार एसोसिएशन द्वारा डा. गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पार्टी के हरियाणा प्रभारी डा. गुप्ता ने गुरू रविदास मंदिर अंबेडकर चौक कुरूक्षेत्र, करन पैलेस मानव चौका अंबाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आए सभी को 29 की कुरुक्षेत्र रैली का न्योता भी दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.सुशील गुप्ता ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लेकर व्यवस्था