January 23, 2025

चेयरमैन ने 23 में से 11 शिकायतों का किया मौके पर निपटारा

Faridabad/Alive News : सेक्टर 22 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय पर उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयरमैन संजीव चोपड़ा ने बिजली से संबंधित 23 शिकायतें सुनी। वहीं चेयरमैन ने मौके पर 11 शिकायतों का निपटारा किया है।

शिकायत का निपटारा करने के दौरान फोरम के चेयरमैन ने बताया कि सोमवार को बिजली बिल, मीटर, रीडिंग सहित अन्य ग्रीवेंस लेकर 23 शिकायतकर्ता पहुंचे। शिकायतकर्ता के साथ-साथ संबंधित डिवीजन के एसडीओ को भी बुलाया गया। उपभोक्ताओं की शिकायत पर चेयरमैन द्वारा संबंधित डिवीजन एसडीओ से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट देखने के बाद 11 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। अब अगली सुनवाई पांच सितंबर को होगी।