May 6, 2024

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर क्राईम ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राघवेंद्र है जो बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद के हनुमान नगर में रह रहा था। आरोपी एसबीआई कार्ड कंपनी में आमजन के नए क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पुराने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का काम करता है।

आरोपी ने फरीदाबाद की मवई कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित जय नारायण के साथ 26 हजार रूपयों की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस थाना खेड़ीपुल में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में पीड़ित ने बताया कि उसके पास एसबीआई का एक क्रेडिट कार्ड था जिसे वह बंद बनना चाहता था। इसे बंद करवाने के लिए कंपनी की तरफ से आरोपी ने पीड़ित को संपर्क किया और उसके घर आकर उससे क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की एक अर्जी लिखवाई। आरोपी का मन में लालच आ गया उसने सोचा कि जयनारायण को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो उसने जयनारायण के फोन से क्रेडिट कार्ड का नया पिन बना लिया और पीड़ित द्वारा लिखी गई अर्जी तथा क्रेडिट कार्ड लेकर चला गया। पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है।