Faridabad/Alive News: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर व कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने चुनाव में हार के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नेताओं को नसीहत भी दी है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा में नगर निगम चुनाव आने वाले हैं। कांग्रेस को इन चुनावों का महत्व समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम कई शहरी सीटों पर हारे हैं और अगर कांग्रेस आज भी अपना महत्व नहीं समझेगी तो समय निकल जाएगा। वरिष्ठ नेता पार्टी पर तरस खाएं। कुलदीप ने कहा कि वह हाईकमान को लेटर लिखेंगे। उन्होंने उपरोक्त बातें देर शाम सोशल मीडिया (फेसबुक) पर लाइव आकर कहीं।