January 14, 2025

ऑक्सीजन और प्लाज़्मा के लिए जरूरतमंद इन नंबर पर कर सकते है फ़ोन

Faridabad/Alive News: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में जिलावासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए जननायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए आम जन की सहायता के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिससे जिले की जनता पार्टी से सहायता ले सकती है। पार्टी द्वारा जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जिले में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इनमें इनसो और जेजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

जेजेपी जिला प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी में एक सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान अगर किसी जिलावासी को ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं से संबंधित समस्याएं आती है तो वे तुरंत जेजेपी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी स्तर, सरकार एवं प्रशासन की मदद से शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाते हुए सहायता मुहैया करवाई जाएगी। पार्टी ने जिले में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए ऑक्सीजन, प्लाज्मा, बेड, मास्क सेनेटाइजर व अन्य जरूरी वस्तु आदि की सहायता के लिए कोविड वॉलंटियर्स के मोबाइल नंबर जारी किए है।

सहायता के लिए संपर्क करें
ऑक्सीजन सहायता के लिए वॉलंटियर्स
कुलदीप तेवतिया फरीदाबाद – 7011567983
देवेंद्र बैरागी जवाहर कॉलोनी – 9971761154
सुनील शास्त्री पन्हेरा कलां – 9899064884
रविंद्र पाराशर तिलपत – 9891799337
अनिल भाटी बल्लभगढ़ – 9873650090

प्लाज्मा सहायता के लिए वॉलंटियर्स
जितेंद्र चौधरी बडखल – 9810682568
जग्गी मेंबर मोहना – 9813937568
तेजपाल सिंह बल्लभगढ़ – 7011400527
अमरीक कश्यप जवाहर कॉलोनी – 9810940944
बॉबी अहमद शिव कॉलोनी – 9971437131

बेड सहायता के लिए वॉलंटियर्स
दीपक चौधरी बल्लभगढ़ – 9971698827
हाजी करामत अली सेक्टर 55 – 9873252960
विकास मेहलवार फरीदाबाद – 9333336646
सचिन कौशिक मांदकोल – 9992220608

मास्क सैनीटाईजर व अन्य सहायता के लिए वॉलंटियर्स
अमर नरवत खेड़ी कला – 9999555600
अनिल खुंटेला दुधोला – 9953417353
रवि शर्मा सेक्टर 7, फरीदाबाद – 9873741336
सतीश रेढू जवाहर कॉलोनी – 9654872059

जिला सहायता केंद्र
संदीप कपासिया – 9899197777
नलिन हुड्डा 9911456455