November 6, 2024

प्रदूषण के कारण बदला कोहरे का रंग, सेहत को कर रहा प्रभावित

New Delhi/Alive News: प्रदूषण के कारण कोहरे का रंग भी बदलने लगा है खासकर उत्तर पश्चिम भारत में इस पर गंभीर असर पड़ा है इसलिए कुछ वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में देखा गया है कि कोहरे के साथ नाइट्रोजन मैग्निशियम और फ्लोराइड जैसे बेसिक भी मिल जाते हैं जिससे एक जहरीला कॉकटेल बन जाता है। एक सरकारी अध्ययन में यह खुलासा हुआ है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 2016 और 2021 के बीच दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में कोहरे की रासायनिक संरचना का अध्ययन करने के लिए एक विश्लेषण किया। राजधानी में रहने वाले कुछ लोगों ने महसूस किया कि कब कोहरा सफेद और घना होना बंद हो गया है। अब वह ग्रे होता है। जिसमें हल्की तीखी गंध भी रहती है। लोगों को कोहरे का अनुभव होना बंद हो गया है और यह हमेशा इस मौक होता है।

सेहत पर प्रभाव
क्लोराइड से प्रदूषित हवा में सांस लेने में दिक्कत होती है नाक गले और आंखों में जलन होने लगती है सल्फेट के कारण फेफड़े कम काम करते हैं और अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ा देते हैं। नाइट्रोजन की वजह से कमजोरी हृदय गति में वृद्धि और चक्कर आ सकते हैं।