Faridabad/Alive News: फरीदाबाद मॉडल स्कूल के कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने गुड़गांव में स्थित लोहागढ़ फार्म का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। वहीं, लोहागढ़ फार्म पर पहुंचने पर बच्चों का पारंपरिक भारतीय अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
छात्र लोहागढ़ में अमीर ग्रामीण की कल्पना करके हैरान और प्रसन्न थे। लोहागढ़ फार्म पर बच्चों ने ढेर सारी मस्ती की और भारतीय गाँवों के स्थानीय रास्ते की खोज करने का शानदार तरीका, टार्ज़न स्विंग, बीम बैलेंसिंग, डबल रोप ब्रिज, रोप क्लाइम्बिंग, हॉन्टेड जैसी गतिविधियाँ हाउस, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, मंकी क्रॉल का बारे में जानकारी प्राप्त की। कई बच्चे पहली बार ऊंट और गाड़ी की सवारी का आनंद लिया, कई ने अपनी पहली ट्रैक्टर सवारी का अनुभव किया।