Faridabad/Alive News : सैक्टर-31, फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रो ने हिन्दू कॉलेज दिल्ली विश्वद्यिालय में पोलियो दिवस समारोह में भाग लिया। यह समारोह भारतीय राष्ट्रीय पोलियो प्लस रोटरी इंटरनेशनल की समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
इस प्रतिष्ठित अवसर पर कई विद्यालयो के छात्रो ने भाग लिया और इस संक्रामक रोग में भारत की ‘‘अविश्वसनीय सफलता को मनाते हुए छात्रो द्वारा ‘‘पोलियो फ्री इण्डिया’’ की आकृति बनाई गई।
इस अवसर के मुख्यातिथि डॉ.एन.सुब्रमण्यम (जिला गवर्नर व रोटरी दिल्ली केंद्रीय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष) ने बताया किस प्रकार रोटरी संस्था ने कई वर्षाे से भारत को ‘‘पोलियो फ्री’’ देश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पोलियो को विश्व में जड़ से खत्म करने के लिए हर साल 24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य लोगो में पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।