February 24, 2025

एफएमएस स्कूल के किडिज़ वल्र्ड द्वारा इस्कॉन मन्दिर का दर्शन

Faridabad/Alive News : सैक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडिज़ वल्र्ड के लिए इस्कॉन मन्दिर दिखाने का कार्यक्रम बनाया गया। जब नन्हें-मुन्ने बच्चे मन्दिर देखने गए तो उन्हें भगवान श्री कृष्ण के बारें में बताया गया। श्री कृष्ण के उपदेशों से भी अवगत करवाया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार दूसरों की बातों को ध्यान से सुनकर हम अच्छे नागरिक बन सकते हैं।

अपनेे मन से बुरे विचार निकाल कर अच्छे विचारों पर ध्यान देकर हम अच्छे इंसान बन सकते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य अच्छाई का ज्ञान देना था। स्कूल की प्रधानाचार्या शाशि बाला ने स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों के महत्व को बताया कि किस प्रकार हम इन कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को ज्ञान दे सकते है।