January 22, 2025

एफएमडीए के सीईओ ने ग्रेटर फरीदाबाद की सुविधाओं को लेकर ली अधिकारियों की मीटिंग

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मलिक ने बुधवार को ग्रेटर फरीदाबाद के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बड़ी संख्या में आबादी आ रही है। ऐसे में यहां हमें बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क व पौधरोपण जैसे अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण तालमेल के साथ पूरा करना है।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृता अस्पताल के आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर लें। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के टेंडर का कार्य पूरा हो चुका है और इन पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के साथ-साथ पौधरोपण का कार्य भी जल्द से जल्द करें। उन्होंने पौधरोपण के लिए सभी स्थानों का मौके पर ही जाकर निर्देश दिए।

इसके साथ ही बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में अलग-अलग सड़कों के बीच में आए 14 ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट कर दिया गया है। बड़खल चौक से नगर तक स्मार्ट रोड के बीच में आए तीन ट्रांसफार्मरों को भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 30 एमएलडी के सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। इस पर बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट को जल्द ही बिजली आपूर्ति मुहैया करवा दी जाएगी।

मीटिंग में उपायुक्त जितेंद्र यादव, स्मार्ट सिटी की सीईओ डा. गरिमा मित्तल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहिया, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश सहित सभी एफएमडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, पीडब्लूडी सहित सभी विभागों के इंजीनियरिंग विंग के सभी अधिकारी मौजूद थे।