May 17, 2024

पांच दिवसीय जिला जूनियर रेडक्रॉस  प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

 Faridabad/Alive News: जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से 06 नवंबर से 10 नवंबर 23 तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी 5 में किया जा रहा है। इसमें 20 विद्यालय से 100 विद्यार्थी व 20 यूथ रेड क्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है।

आज इस  शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जय प्रकाश गर्ग, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी सहित अन्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस मौके अरविन्द शर्मा, डॉ सीमा भार्गव, पी सी गौर, दर्शन भाटिया, गीता  उप्रेती, मीनू कौशल, मनदीप, पवन, जितेंदर, सुशिल, केशव व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।