November 29, 2024

नेहरू राजकीय महाविद्यालय में पहली कट ऑफ़ लिस्ट के दाखिले पूरे, पढ़िए

Faridabad/Alive News : पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर के दाखिले सुचारू रूप से चल रहे हैं जिसके लिए करीब 70 प्रतिशत सीटों पर पहली कट ऑफ़ सूचि के दाखिले पूर्ण हो चुके हैं।

आज यानि 18 जुलाई को इस सूची के दाखिले हेतु फ़ीस भरने की अन्तिम तारीख है।विद्यार्थी फ़ीस भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित महाविद्यालय में सम्बन्धित दाखिला कमेटी से सम्पर्क करें। महाविद्यालय में MCA कोर्स चलाने हेतु AICTE की मान्यता न मिलने के कारण इस कोर्स के दाखिले तब तक शुरू नहीं किए जा सकते जब तक कि सम्बन्धित मान्यता एवं अनुमति उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा एवं AICTE से प्राप्त नहीं हो जाती है।

यह कोर्स आगामी सत्र में आरम्भ किया जा सकता है क्योंकि इस तीन वर्षीय को आरम्भ करने हेतु नए कम्प्यूटरों के साथ अन्य आधारभूत संरचना की आवश्यक्ता भी होती है जिसके लिए उचित पत्राचार महाविद्यालय की तरफ़ से जारी है। अत: विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इस कोर्स से सम्बन्धित जानकारी के लिए आगामी सूचना तक इंतजार करें। जैसे ही इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त होता है उसकी सूचना महाविद्यालय के सूचना पट एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दे दी जाएगी।