Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के प्रांगण में 15 नवंबर 2022 को एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुधुराम एनटीपीसी फायर सेफ्टी मैनेजर, ए. के. वर्मा सब इंस्पेक्टर एनटीपीसी गाइड फायर सेफ्टी अपनी टीम के साथ तथा वीरता पुरस्कार प्राप्त रामेश्वर दत्त (सब इंस्पेक्टर सी आई एस एफ) भी उपस्थित रहे।
आग की परिस्थिति मे अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए, इसके लिए भिन्न- भिन्न प्रकार की क्रियाओं को स्वयं विद्यार्थियो से करवाते हुए समझाया गया। ए.के.वर्मा ने सभी विद्यार्थियो को भिन्न- भिन्न प्रकार से लगने वाली आग से सुरक्षा के नियम बड़ी सुगमता से समझाए। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियो के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक व लाभदायक था। साथ ही विद्यार्थियो में वीरता की भावना उत्पन्न करने हेतु वीरता पुरस्कार प्राप्त रामेश्वर दत्त ने भी सभी विद्यार्थियो को अपनी जीवंत वीरगाथा सुनाई। जिसे सुनकर विद्यार्थियो में निडरता, देशभक्ति की भावना आदि गुणों का विकास हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने अतिथियो को स्मृति चिह्न भेंट स्वरूप दिया। साथ ही विद्यार्थियो को अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।