November 16, 2024

बाबा रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज, पहुंचे हाईकोर्ट

New News/Alive News : राजस्थान में एफआईआर दर्ज होने पर बाबा रामदेव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने आज पूरे मामले में सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश दीपक माहेश्वरी ने ये आदेश दिए। मामले के अनुसार, एसके.सिंह नामक व्यक्ति ने पंतजलि प्रोडक्ट से जुड़े बिस्किुट में मैदा होने का आरोप लगाया था।

इन आरोपों में एसके.सिंह की ओर से बताया गया कि पतंजलि के बिस्कुट को मैदा फ्री होना बताया जाता है, लेकिन जब उन्होंने इसकी जांच लैब में करवाई तो इसमें अन्य अवयव भी मिले। मामले में एसके. सिंह की ओर से जयपुर के जालूपुरा थाने में पतंजलि से जुड़े बाबा रामदेव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।