November 15, 2024

कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Mumbai/Alive News : पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन करने पर कपिल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। कपिल का गोरेगांव ईस्ट में एक ‌फ्लैट है, बीएमसी का दावा है कि उसमें अनेकों हेरफेर किए गए हैं। बीएमसी के नोटिस को कपिल ने गलत मानते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। सोशल वर्कर आभा सिंह जिन्होंने इस करप्शन के मामले पर जांच के लिए अंधेरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसके बाद कपिल के खिलाफ वर्सोवा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक कपिल शर्मा पर सेक्शन 15 के अंदर एफआईआर होनी चाहिए। क्योंकि घूस मांगना संगीन जुर्म है इसलिए कपिल के साथ उस लोगो पर भी एफआईआर होनी चाहिए जिन्होंने ये रिश्वत मांगी है। सोशल वर्कर आभा सिंह ने मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराकर इनवेस्टीगेशन कराने का कहा है। उन्होंने कहा कि कपिल ने उस घूसखोर का नाम नहीं बताया है इसलिए आईपीसी 187 के आधार पर कपिल शर्मा पर भी केस बनता है। ऐसे में उन्हें 1 से 6 महीने की सजा हो सकती है। साथ ही आभा ने कहा कि सिर्फ कपिल ही नहीं इस इनलीगल कंस्ट्रक्शन में और भी जो लोग लिप्त हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।