January 23, 2025

22 जुलाई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त द्वारा पंचायती राज चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई को किया जाएगा।

पंचायत राज संस्थाओं की वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना अनिवार्य है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रासंगिक भाग को वार्डों में बदलकर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई को किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, डीडीपीओ राकेश मोर, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद अंकिता, डीआईओ मुनेष बाबु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।