January 24, 2025

निकिता तोमर हत्याकांड पर आधारित फिल्म नहीं होगी रिलीज

Faridabad/Alive News : निकिता तोमर हत्याकांड मामले पर बन रही शॉर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है। निकिता के परिजनों ने मुजेसर थाने में शिकायत देकर इस पर आपत्ति जताई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए फिल्म के निर्माता ऋतुराज अग्रवाल को जांच में शामिल किया। सोमवार सुबह ऋतुराज अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे। यहां मृतक छात्रा के पिता, अधिवक्ता व निकिता न्याय मंच के पदाधिकारियों मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक निकिता के पिता ने ऋतुराज से फिल्म बनाने का कारण जाना। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जिनसे उन्हें आपत्ति है। ये सीन सच्चाई से परे हैं। वे नहीं चाहते कि इस फिल्म को रिलीज किया जाए। यदि ऐसा होता है तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सभी सीन में निकिता के परिजनों को ही दिखाया है। इसमें कुछ उन्हें आपत्ति थी। फिल्म में कहीं भी छात्रा की पहचान नहीं दिखाई गई है।

बावजूद इसके परिजनों की बात का मान रखते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज रोक दी है। वे अब फिल्म को दोबारा से बनाएंगे। जिसमें निकिता हत्याकांड से जुड़े सीन हटा दिए जाएंगे। उनका मकसद युवाओं को जागरूक करने का है। किसी की भावना को आहत करने का नहीं।