January 26, 2025

फादर्स डे स्पेशल : पिता है रोल मॉडल, पिता के बिना अच्छे जिंदगी की कल्पना संभव नही, पिता के संघर्ष देते है जीवन जीने की प्रेरणा

Faridabad/Alive News : आज फादर्स डे है और हर बच्चे का अपने पिता से गहरा रिश्ता है। एक तरफ बच्चों का मां से भावनाओं का जुड़ाव होता है तो दूसरी तरफ पिता से समझ का। लेकिन इन सब के बीच कई बार पिता की अनकहे शब्द और प्यार न जता पाने की आदत उनके भावों को ठीक तरह से अभिव्यक्त नहीं कर पाते और बच्चे पिता को जरूरत से ज्यादा सख्त और भावनाविहीन मान बैठते हैं। लेकिन सच तो ये है कि एक मां बच्चे को जितना प्रेम करती है, उतनी ही चिंता पिता को भी अपने बच्चे की होती है। बस फर्क इतना होता है कि मां के प्रेम का पलड़ा भारी होता है और पिता के सुरक्षात्मक रवैये का, जो कई बार बच्चों को कठोर सा लगने लगता है। वहीं पिता हमेशा उन्हें बनाते हैं और उनके व्यक्तित्व को संवारते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों की संघर्ष की कहानियों से अवगत कराएंगे, जो आज भी समाज मे रहकर अपने पिता की ख्वाहिश को किसी न किसी रूप में पूरा कर रहे है।

फादर्स डे के मौके पर वरुण श्योकंद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि हम दोनों भाई इस शहर में वेल सैटल्ड रहे। जो आज पूरा हो चुका है। लेकिन इसके लिए पिता ने काफी संघर्ष किया और वरुण श्योकंद के लिए पिता का व्यक्तित्व तो उनके लिए ब्रह्मांड से भी बड़ा है और सागर से भी गहरा है। उनके अनकहे शब्द भी खुद में कई शब्दों को समेटे हैं और उनकी हर एक बात से उन्हें कई सबक भी मिले हैं। उनके लिए घर में पिता का होना एक ऐसी सुरक्षा का घेरा है जहां सबकुछ महफूज है। वही वरुण श्योकंद का कहना है कि अब तक उनके पिता ने उनके लिए संघर्ष किया था और उनकी ख्वाहिशों को पूरा किया। लेकिन अब बारी उनकी है और वह कोशिश कर रहे हैं कि अपने पिता की सभी ख्वाहिशों को पूरा कर सकें। उन्हीं में से उनकी एक ख्वाहिश है अपने पिता को फॉरेन टूर पर भेजने की जिसे वे बहुत जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

वरुण श्योकंद, सोशल एक्टिविस्ट

वहीं नगर निगम में पूर्व एसडीओ के पद पर काम कर चुके ओपी वर्मा ने अपने स्वर्गवासी पिता को याद करते हुए बताया कि जब वह छठी कक्षा में थे तब उनके पिता का स्वर्गवास हो गया। तब वह बहुत छोटे थे। किसी बच्चे के सिर से पिता का साया उठ ना बहुत दुखद होता है। ओपी वर्मा का कहना है कि संसार में मां के त्याग और ममता की मिसाल दी जाती है। जिनकी व्याख्या करने लगूं तो शायद पन्ने भी कम पड़ जाए। परंतु आज पापा के लिए कुछ कहना चाहूंगा…..पापा जिन्हें मैं अपनी जिंदगी की एक ताकतवर पिलर समझता हूं और उनकी एक बात मुझे हमेशा याद आती है वे कहते थे बेटा…..किसी भी व्यक्ति को समझना हो तो उसके आचरण को सर्वप्रथम अस्थान दो, एक सच्चा और अच्छा आचरण किसी दिखावे का मोहताज नहीं होता, वह स्वयं ही लोगों को दिखता है और उसके आचरण के आधार पर हम उस शख्स का मूल्यांकन भी कर सकते हैं। और उनकी दूसरी बात जो वह हमेशा मुझसे कहते थे बेटा…….संबंध चाहे कोई भी हो मां- बेटे, भाई – बहन या पति – पत्नी का इनमें संवाद हमेशा होना
चाहिए। क्योंकि बिना संवाद के कोई भी संबंध पूरा नहीं हो सकता है, क्योंकि जहां संवादहीनता है वहां गलतफहमिया ज्यादा है। उस समय मुझे यह बातें समझ नहीं आई थी। लेकिन आज जब जीवन की चुनौतियों का सामना कर रहा हूं तो पापा की कहीं कुछ बातें मुझे हर वक्त हिम्मत देती है और इन्हीं बातों और अच्छे विचारों को मैंने अपनी जिंदगी में उतारा है।

ओपी वर्मा, पूर्व एसडीओ